Abu Dhabi के स्टेशन के पास स्थित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब पेट्रोल डलवाने आए युवक की Car में अचानक पेट्रोल डलवाते समय आग लग गई। इतना ही नहीं आग की लपटों की चपेट में आसपास की गाडिय़ा भी आ गई। आग को बढ़ता देख बाकि लोग भी अपनी गाडिय़ा वहीं छोड़कर भाग गए। लेकिन पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों की समझदारी और हिम्मत ने बड़ा हादसा होने से मचा लिया और समय रहते आग पर काबू पा लिया |
Смотреть в источнике
Нет Ответов