मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार
*चलते-चलते जलने लगी स्विफ्ट डिजायर
सिरसा कलार। थाना सिरसा कलार के टिकरी गाँव के निवासी रामगोपाल निषाद पुत्र राम लाल निषाद उस समय बाल बाल बच गये जब वे अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर क्स्1र्ठ 0490 से दिनांक 01 नवम्बर 2018 को अपने पर्सनल काम से उरई जा रहे थे तभी सुबह समय लगभग 5ः00 बजे वो जैसे ही जुगराजपुर निकले गाड़ी ने अचानक से झटका लिया रामगोपाल गाड़ी मालिक बाहर निकले गाड़ी में तुरंत आग लग गई जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक मोबाइल कपड़े सामान गाड़ी के कागजात आदि जल चुके थे। रामगोपाल निषाद आनन फानन इधर-उधर भागे तब तक गाड़ी धू-धू कर पूरी तरह जल चुकी थी 100 नंबर डायल करने पर 1596 पी आरबी मौके पर पहुंची तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी गाड़ी मालिक राम गोपाल दिल्ली रहते हैं।
Смотреть в источнике
Нет Ответов