यह आपकी कंप्यूटर शिक्षा की तीसरी क्लास है। हम MS पेंट सीख रहे हैं।
इस क्लास में आप सीखेंगे:
1. MS पेंट में इरेज़र टूल का उपयोग कैसे और क्यों करते हैं।
2. लाइन टूल से भीन प्रकार के चित्र बनाना सीखें।
3. अपनी ms पेंट की फाइल को सेव करना सीखें।
हमारा सुझाव है की अगली कक्षा पे जाने से पहले इस कक्षा का अभियास आप 2 — 3 बार करें। आपको यह कंप्यूटर की कक्षा कैसी लगी, अपने सुझाव कमेंट्स द्वारा हमें ज़रूर भेजिये।
आप अपनी प्रतिक्रिया/ सवाल या सुझाव rakesh.suri@computershiksha.org या swapnalekha.basak@computershiksha.org इमेल्स पर ईमेल भी कर सकते हैं।
Смотреть в источнике
Нет Ответов